वैशाली: लोगों से भरी एक नाव गंगा और गंडक के संगम के बीच धार में (Boat stuck at confluence of Ganga and Gandak) फंस गई. खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. क्लब घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवान नाव पर सवार 100 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू करा लिया. अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं, जिसको बचाने का काम चल रहा है. सोनपुर में गंगा स्नान करने आए थे.
इसे भी पढ़ेंः सोनपुर मेलाः रिचा शर्मा के अंदाज का जादू सिर चढ़कर बोला, सारण के डीएम और एसपी भी झूम उठे
गंगा और गंडक के संगम पर फंसी नावः बताया जा रहा है कि नाव में सौ से डेढ़ सौ लोग सवार थे. पटना और जहानाबाद से सोनपुर में गंगा स्नान करने आए थे. घर लौटने के दौरान नदी जहां से दो भागों में बंट रही है वहीं पर फंस गई. नाव के फंसने की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया. एसडीआरएफ की चार टीम बोट लेकर मौके पर पहुंची. 90 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.