बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा नदी में अचानक डूबी नाव, दो युवकों की मौत

गंगा ब्रिज के पाया नंबर एक के नजदीक बाढ़ के पानी में नाव पलटने से दो युवकों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची. कड़ी मश्क्कत के बाद गहरे पानी से दोनों युवकों के शवों को निकाला गया. पढ़िए पूरी खबर

गंगा नदी के बाढ़ में नाव डूबने से दो लोगों की मौत
गंगा नदी के बाढ़ में नाव डूबने से दो लोगों की मौत

By

Published : Aug 14, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 7:58 PM IST

वैशाली:महात्मा गांधी सेतु(Mahatma Gandhi Setu) के पाया नंबर 1 के नजदीक बाढ़ के पानी (Flood Water) में नाव पलटने (Boat capsize) से दो युवकों की मौत हो गई. नाव हादसे की सूचना इलाके में फैलते ही सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, एसडीआरएफ (SDRF) की टीम और गंगा ब्रिज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लापता दोनों युवकों का शव गहरे पानी से निकाला गया.

ये भी पढ़ें-Flood In Bihar: आरा शहर की ओर बढ़ रहा गंगा का पानी, कभी भी हो सकती कोई अनहोनी

दरअसल,गंगा ब्रिज थाना (Ganga Bridge Police Station) क्षेत्र के तेरसिया दियारा क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 1 के समीप बाढ़ का पानी आने से तेरसिया इलाके में नाव से दूध ले जा रहे दो लोग नाव पलटने से डूब गये. दोनों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बमबम राय और राजेन्द्र राय के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार राजदेव राय के पुत्र राजेन्द्र राय और चंदेश्वर राय अपने पोता बमबम राय के साथ दूध लेकर नाव से गंगा ब्रिज थाना के समीप एनएच 19 पर आ रहे थे. तभी महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक के समीप अचानक नाव में एक बड़ा छेद हो गया. इससे नाव में तेजी से पानी भरने लगा और अंतत: नाव डूब गयी.

ये भी पढ़ें-बाढ़ में भी नहीं टूटा हौसला: पूरे घर में पानी भरा तो छप्पर पर नीतीश कर रहा पढ़ाई

नाव डूबने के कारण नाव पर सवार चंदेश्वर राय किसी तरह से तैर कर निकाल गए लेकिन उनका पोता बमबम राय और राजेंद्र राय लापता हो गए. नाव हादसे की सूचना इलाके में फैलते ही सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, एसडीआरएफ (SDRF) की टीम और गंगा ब्रिज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लापता दोनों युवकों को खोजबीन शुरू की गई. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को गहरे पानी से निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें-बाढ़ से भागलपुर में बिगड़ रहे हालात, सड़कों पर चल रही नाव, NH-80 पर चढ़ा पानी

राजेंद्र राय की शादी दो माह पूर्व ही हुई थी. नवविवाहिता का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों युवकों के शवों को गंगा ब्रिज थाना के पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

बता दें कि पटना के गांधी घाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 158 सेंटीमीटर ऊपर है. इसमे भी 9 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. पटना जिले के हाथीदह में भी गंगा का जलस्तर 142 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 11 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर 79 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 5 सेंटीमीटर की वृद्धि होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-ऐसे रहे हालात तो टूट सकता है 2016 में आयी बाढ़ का रिकॉर्ड, संकट में लाखों लोगों की जिंदगी

ये भी पढ़ें-उफान पर गंगा नदी, जल संसाधन मंत्री ने कहा- अगले दो-तीन दिनों तक और भी अलर्ट रहने की जरूरत

Last Updated : Aug 14, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details