बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: सोनपुर में नहीं दिखा 'बिहार बंद' का असर, सड़कों पर दिखे केवल JAP कार्यकर्ता

कृषि बिल को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. जन अधिकार पार्टी फ्रंटफुट पर आकर इस बिल का विरोध कर रही है और जल्द से जल्द इस बिल को वापस लेने की मांग कर रही है.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Sep 25, 2020, 4:50 PM IST

वैशाली(सोनपुर):शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी की ओर से किसान बिल को वापस लाने की मांग की गई. इस दौरान राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया गया था. जिसके मद्देनजर सोनपुर में भी जाप कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर बिहार बंद का समर्थन किया.

जाप कार्यकर्ताओं ने सोनपुर के गोला स्थित गौतम चौक पर सड़क जाम करके नारेबाजी की. सभी ने एक स्वर में पप्पू यादव जिंदाबाद और किसान विरोधी बिल वापस लो का नारा लगाया. जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव सह अधिवक्ता रमेश रंजन यादव ने इस कहा कि केंद्र सरकार ने जो कृषि संबंधित बिल लाया है, वो किसानों के लिए अभिशाप है. हर जगह किसान इसके विरोध में हैं. हम किसानों के समर्थन में है. साथ ही साथ आए दिन बिहार में हत्या, लूट हो रही है. कानून का राज खत्म जैसा लग रहा है, इसके विरोध में बंद है.

परीक्षा के कारण बदला गया प्रदर्शन का दिन
जाप के सोनपुर प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव ने कहा कि हमने अपने मुखिया पप्पू यादव के निर्देशानुसार शांति पूर्वक बंद किया. पहले ये बंद 27 को होने वाला था. लेकिन उस दिन आईआईटी की परीक्षा है. जिसके मद्देनजर विद्यार्थियों के हित में पप्पू यादव ने 25 सितंबर को बंद का आह्वान किया. जन अधिकार पार्टी के बिहार बंद का अन्य क्षेत्रों में असर दिखा किन्तु सोनपुर में बंद का कुछ असर नहीं दिखा. सड़कों पर केवल जाप कार्यकर्ताओं ने शांति पूर्वक सड़क जाम कर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details