बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाल-ए- पुलिस चौकी: ड्यूटी से गायब रहते हैं अफसर, लोगों को लगता रहता है डर

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां शाम के समय में अंधेरा हो जाता है और सड़कें भी सुनसान रहती हैं. जिस कारण लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते हैं.

vaishali

By

Published : Oct 17, 2019, 2:32 PM IST

वैशाली:एक तरफ सूबे की सरकार राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करती है. दूसरी ओर शहर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से नदारद रहते हैं. जिला मुख्यालय हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में पुराने गंडक पुल के पास बने पुलिस चौकी का हाल कुछ ऐसा ही है.

लोगों के मन में बना रहता है डर
पुराने गंडक पुल के पास बने इस पुलिस चौकी पर रात तो क्या दिन में भी पुलिस बमुश्किल दिखाई देते हैं. चौकी का हाल भी बद से बदतर है. आखिर कोई इसमें रहे तो रहे कैसे? स्थानीय का कहना है कि इस इलाके में पुलिस के नहीं होने कराण लोगों के मन में डर बना रहता है.

पुराना गंडक पुल

वारदातों में हुआ इजाफा
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां शाम के समय में अंधेरा हो जाता है और सड़कें भी सुनसान रहती है. जिस कारण लोगों खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते हैं. लोगों के अनुसार इस इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग भी ठीक से नहीं होती है. यही कारण है कि आए दिन यहां छिनतई, लूट, चोरी जैसी वारदातों में इजाफा होता जा रहा है.

छात्रा

प्रशासन नहीं कर रहा इंतजाम
सोनपुर से अपनी साइकिल से हाजीपुर पढ़ने के लिये जा रही एक छात्रा ने बताया कि घर से निकलते वक्त वह खुद को असुरक्षित महसूस करती है. शाम के समय यहां से गुजरने में डर लगता है. लेकिन प्रशासन के तरफ से इसके लिए किसी प्रकार का इंतजाम नहीं किया गया है.

ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

क्या कहते हैं दारोगा
वहीं स्थानीय थाना के दारोगा सुनील कुमार की माने तो पुलिस चौकी पर पुलिस हमेशा ड्यूटी करती है. पर यहां रख रखाव अच्छा नहीं होने के चलते परेशानी होती हैं. दारोगा ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details