दरभंगा:सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में ग्रामीण चिकित्सकों को कोविड-19 के इलाज को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में हेल्थ मैनेजर रेवती रमण प्रसाद सहित कई प्रखंड स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया.
ये भी पढ़ेंः दरभंगाः DM ने बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश
प्रति मरीज 200 रुपये मानदेय
वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमाशंकर प्रसाद ने बताया ‘सरकार के आदेश के अनुसार सदर प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्रामीण चिकित्सकों को कोविड-19 का मरीज खोजने एवं इलाज करने को लेकर ट्रेनिंग दी गई. ये डॉक्टर पंचायतों में मिलने वाले कोरोना मरीजों का इलाज होम आइलोसेशन में करेंगे. इसके लिए इन्हें प्रति मरीज 200 रुपये दिए जाएंगे.’
उन्होंने बताया कि डॉक्टर कोरोना के गंभीर मरीजों की सूचना सदर स्वास्थ्य केंद्र की टीम को देंगे. जिसके बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. जरूरत पड़ने पर दरभंगा डीएमसीएच भी रेफर किया जाएगा.