ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:
- सारण के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे तेजस्वी यादव
बिहार इस समय कोरोना के साथ बाढ़ से भी प्रभावित है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रदेश में बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने रविवार को सारण के कई प्रखंडों (परसा, दरियापुर, अमनौर, मढौरा, तरैया, पानापुर) में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.
- सिर्फ सुशांत ही नहीं, हम सभी हुए प्रताड़ना का शिकार- अक्षरा सिंह
सुशांत सिंह मामले को लेकर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि सुशांत को जल्द न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि सीबीआई जल्द से जल्द सुशांत को न्याय दिलाएगी. सुशांत के दोस्त गणेश ने अपनी सुरक्षा की मांग की है. इसका अक्षरा ने समर्थन किया है.
- नियोजित शिक्षकों के नए सेवा शर्त पर कांग्रेस का बयान
नियोजित शिक्षकों के मामले में आरजेडी के बाद कांग्रेस ने भी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही नीतीश कुमार शिक्षकों की सुध ले रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष कोरोना, बाढ़ के साथ नियोजित शिक्षकों के मुद्दे को लेकर सरकार पर चौतरफा हमला कर रही है.
- कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार
स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,187 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,01,906 हो गया है, जबकि इस बीमारी से अब तक 515 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
- नीतीश कुमार को बड़ा झटका!