बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच राजनीतिक हलचल भी तेज है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी तैयारी अंतिम चरण में है. नीचे पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें:

top ten
top ten

By

Published : Aug 14, 2020, 8:59 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • पुलवामा में शहीद हुए बिहार के लाल को एथलीट ने दी श्रद्धांजलि

देश के लिए शहादत देने वाले जवानों के प्रति सभी लोग अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन कर रहे हैं. इस क्रम में एक भारतीय महिला धावक ने श्रद्धांजलि के रूप में अपना एक फ्लैट दान देकर मिसाल पेश की है.

  • 'सुशांत को न्याय मिलने तक चैन से नहीं बैठेगी BJP'

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सुशांत राजपूत बिना किसी गॉडफादर के बहुत कम समय में बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल कर लिए थे. उन्हें न्याय मिलने तक बीजेपी चैन से नहीं बैठेगी.

  • बिहार चुनाव के लिए DM को दिए गए निर्देश

बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. तय समय पर चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने भी अपना रूख साफ कर दिया है. चुनाव को सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए आयोग लगातार प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर रहा है.

  • देवेंद्र फडणवीस को BJP का चुनाव प्रभारी बनाने पर RJD का बयान

मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल को देख लिया है. वर्तमान सरकार ने बिहार की जनता का क्या हाल बना रखा है, वह किसी से छिपा हुआ नहीं है.

  • बिहार में कोरोना का कहर

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 3,911 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 98,370 हो गया है, जबकि इस बीमारी से अब तक 493 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • कोरोना से पूर्व राजद विधान पार्षद का निधन

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव और पूर्व राजद विधान पार्षद रविन्द्र तांती की शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. वे पटना एम्स में 10 दिनों से भर्ती थे. कुछ दिन पहले उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

  • चुनाव कराने की तैयारी में जुटा इलेक्शन कमीशन

बिहार में कोरोना काल और बाढ़ के बीच चुनाव कराने की अंतिम घोषणा चुनाव आयोग को करनी है. इस बीच, तय समय पर चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी भी जोरशोर से चल रही है. हालांकि, कई राजनीतिक दल कोरोना काल में चुनाव नहीं कराने की मांग कर चुके हैं.

  • HDFC बैंक से 56 लाख रुपये लूट की कोशिश नाकाम

बिहार शरीफ शहर के अति व्यस्ततम मार्ग लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित एचडीएफसी बैंक के सीएमएस कर्मियों से दिनदहाड़े अपराधियों ने 56 लाख रुपये लूटने की कोशिश की. हालांकि अपराधी घटना को अंजाम देने में विफल रहे. गार्ड की तत्परता से किए गए फायरिंग के बाद अपराधी भाग खड़े हुए.

  • मांझी ने नियोजित शिक्षक मामले में सरकार की पहल का किया स्वागत

राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के लंबित मामलों पर लिए जा रहे निर्णय का पूर्व मुख्यमंत्री सह हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा मुझे नियोजित शिक्षक सेवा शर्त नियमावली बहुत जल्द लागू की जाने की जानकारी मिली है. यह अच्छा और स्वागत योग्य कदम है.

  • स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस हुई अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस को लेकर किशनगंज पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी बढ़ा दी गई है. वहीं, सुरक्षा को लेकर एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details