बिहार

bihar

By

Published : May 15, 2021, 6:29 PM IST

ETV Bharat / state

नवादाः सामाजिक संस्था कर रही गरीबों के बीच भोजन का वितरण

शिवाजी सेवा संस्थान के सदस्य शहर में घूम-घूम कर गरीबों के बीच भोजन का वितरण कर रहा है. संस्था के सदस्य ने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा यह सेवा जारी रहेगी.

नवादा
नवादा

नवादाःजिले में लॉकडाउनमें सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के लोगों को हो रही है. इन लोगों को 2 जून की रोटी भी सही से नसीब नहीं हो पा रही है. ऐसे में शिवाजी सेवा संस्थान लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः इन ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा, जानिए वजह

शिवाजी सेवा संस्थान के सदस्य लगातार शहर में घूम-घूम कर भोजन का वितरण कर रहे हैं. जिससे लोग अपना भूख मिटा रहे हैं. शिवाजी सेवा संस्थान के सदस्य जितेंद्र प्रताप जीतू ने बताया ‘लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों तथा भीख मांगकर अपना गुजर-बसर करने वाले लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे लोगों की मदद के लिए यह पहल शुरू किया गया है.’

उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक खाना का वितरण का काम चलता रहेगा. बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 5 से 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. जिसे अब बढ़ाकर 25 मई तक कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details