मुजफ्फरपुर(सकरा): जिले के सकरा प्रखंड के सिराजाबाद पंचायत में पानी के लिए हाहाकार मचा है. लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. 600 की आबादी एक चापाकल पर निर्भर कर रहा है. इससे परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को मुखिया के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, जानें......
दरअसल, सिराजाबाद पंचायत के वार्ड 3 में नल जल योजना के तहत लगी मोटर खराब हो गई है. जिसके बाद उसका सुध लेने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत मुखिया की गई, लेकिन वह इसे ठीक कराने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया ‘प्रखंड के बीडियो को भी लिखित आवेदन देकर कर समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.’