नवादा:कोरोनाके संकट के बीच जिलेवासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है. अब नवादा में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना होगी. जिसकी जानकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश का इमोशनल ट्वीट, कहा- टाल दीजिए शादी, प्रदेशवासियों के लिए कठिन निर्णय लेना पड़ा
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने बताया 'प्लांट की स्वीकृति मिल गई है और आने वाले 15 से 20 दिनों में इसको स्थापित कर दिया जाएगा.'
गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि ऑक्सीजन संकट से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड से देश भर में 551 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की जाएगी.
जिसके बाद डीएम यशपाल मीणा ने नवादा में एक प्लांट की स्थापना की कोशिश करने लगे. इस काम में उन्हें बुधवार को सफलता मिली.