बिहार

bihar

बारात सहित विशेष परिस्थिति में यात्रा को लेकर ऐसे करें e-pass के लिए आवेदन

By

Published : May 8, 2021, 5:25 PM IST

विशेष परिस्थिति में यात्रा को लेकर ई-पास के लिए serviceonline.bihar.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं. जिले के अंदर की यात्रा के लिए एसडीएम और अंतर जिला सफर करने के लिए अपर समाहर्ता ई-पास निर्गत करेंगे.

कैमूर
कैमूर

कैमूरः प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहरजारी है. संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने 15 मई तक पूरे बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान निजी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का कहर- देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण

विशेष परिस्थिति में जिला प्रशासन से ई-पास लेकर आने-जाने की अनुमति दी गई है. ई-पास के लिए serviceonline.bihar.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं. जिले के अंदर की यात्रा के लिए एसडीएम और अंतर जिला सफर करने के लिए अपर समाहर्ता ई-पास निर्गत करेंगे.

प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया ‘बारात ले जाने के लिए भी ई-पास के लिए serviceonline.bihar.gov.in पर ही आवेदन देना होगा. थाने में शादी से 3 दिन पूर्व केवल कार्यक्रम की सूचना देनी है.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details