बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः विद्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरिगांवा में स्थित उत्क्रमित मध्य/उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि वह नाबालिग है. गुरुवार को उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया. मामले में चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी.

kaimur
kaimur

By

Published : May 21, 2021, 4:14 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरिगांवा में स्थित उत्क्रमित मध्य/उच्च माध्यमिक विद्यालय से 11 अप्रैल की रात उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास संचालन में इस्तेमाल किए जाने वाले बैटरी, इनवर्टर और माइक सहित अन्य चीजों की चोरी के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया गया है. हालांकि उक्त आरोपी नाबालिक है, जिसे पुलिस ने जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज: ATM से हेराफेरी कर रुपये निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया ‘11 अप्रैल की रात उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरिगांवा में कुछ लोगों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें विद्यालय से स्मार्ट क्लास संचालन में उपयोग होने वाले बैटरी, इनवर्टर, माइक सहित अन्य छोटी-छोटी सामग्रियों की चोरी कर ली गई थी. उक्त मामले का उद्भेदन 15 अप्रैल को कर लिया गया. जिसमें 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.’

उन्होंने कहा कि इस कांड को अंजाम देने में सबसे मुख्य भूमिका निभाने वाला खरिगांवा का ही एक नाबालिक था. जो फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित नाबालिग है. जिसे गुरुवार को मेडिकल जांच के उपरांत जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details