बेतिया: जिले के इनरवा थाना क्षेत्र के झझरी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. माहौल इतना बिगड़ गया कि वर्चस्व जमाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की गई. हालांकि पत्थबाजी में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ेंःकैमूर: आपसी विवाद में ईद के दिन दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग भी हुई, एक घायल
घटना की सूचना मिलते ही इनरवा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. हालांकि पुलिस ने फायरिंग से इंकार किया है.
बताया जा रहा है कि गांव के मनोज प्रसाद व उमेश कुमार के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा है. एक ही भूमि को दोनों पक्षों ने रजिस्ट्री करा लिया है. सोमवार को एक पक्ष के द्वारा खेत की जुताई कराई जा रही थी. तभी दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंचे गए और मारपीट शुरू हो गई.
फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है. थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया 'दोनों पक्षों को थाने लाया गया है. उन लोगों से पूछताछ की जा रही है. उसके बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी.'