बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः लॉकडाउन में जिला प्रशासन असहाय लोगों को कराएगा भोजन

लॉकडाउन के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं रैन बसेरा में गरीब और असहाय लोगों के बीच जिला प्रशासन की ओर से भोजन का वितरण किया जाएगा. डीएम की अध्यक्षा में एक बैठक की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : May 5, 2021, 6:03 PM IST

दरभंगाः पिछले साल लगाए गए लॉकडाउनके दौरान जिस तरह असहाय एवं बेसहारा लोगों को प्रतिदिन सुबह-शाम भोजन कराया जा रहा था, इस बार भी जिला प्रशासन के द्वारा महाराजा लक्ष्मेश्वर सिंह मेमोरियल कॉलेज में भोजन करवाया जाएगा. इसे लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

ये भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भोजन बांटने में जुटे पप्पू यादव

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा ‘लॉकडाउन के दौरान कई जगहों पर जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं रैन बसेरा में बेसहारा लोग फंसे हुए मिलेंगे. उन्हें सुबह-शाम भोजन मिलनी चाहिए. उनके लिए एमएलएसएम कॉलेज में सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था की जाएगी.’

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे बेसहारा लोगों को प्रतिदिन सुबह-शाम खाना खिलाने के लिए एक कमिटी बनायी गयी है. जिसमें नगर आयुक्त, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) एवं एक गैर सरकारी संस्था रोटी क्लब को शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य स्थलों के भी बेसहारा लोगों तक वाहन से खाना पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details