सीवानः डीएम अमित कुमार पांडे ने निर्देश दिया है कि कोविड-19महामारी के दौर में सामान्य से अधिक किराया वसूलने वाले एंबुलेंस संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. जिसके बाद से गड़बड़ी करने वाले एंबुलेंस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट: गया में शवदाह के लिए लकड़ियों की किल्लत, बंगाल और झारखंड से की जा रही आपूर्ति
दरअसल, विभिन्न स्रोतों से जिला प्रशासन को जानकारी मिल रही थी. कोरोना काल में एंबुलेंस संचालक मरीज और उनके परिजनों से मनमाने तरीके से पैसे वसूल रहे हैं.
डीएम ने कहा कि गड़बड़ी करने वालें एंबुलेंस का नंबर के साथ जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06154 242000 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. दोषियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.