सुपौल: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा और हम पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी समेत कई बड़े नेताओं ने गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने रंजीत रंजन के पक्ष में वोट की अपील की.
'चोरों की चौकीदारी की है चौकीदार ने'
चुनावी सभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने समर्थकों से चौकीदार चोर के खूब नारे लगाए. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने चौकीदार को ड्यूटी से हटाने का मन बना लिया है. मोदी जी कितनी भी कोशिश कर लें, हिंदुस्तान की जनता उन्हें इस बार पीएम नहीं बनने देगी.
कांग्रेस की सभा के दौरान महागठबंधन के नेता कांग्रेस करेगी न्याय
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2014 के चुनाव में पूरे देश की चौकीदारी करने का वादा किया था. लेकिन उन्होंने सिर्फ विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी, अनिल अंबानी जैसे धन कुबेरों की चौकीदारी की. अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये दे दिया. वहीं 15 अमीरों के साढ़े पांच लाख करोड़ माफ कर दिया. गब्बर सिंह टैक्स और नोटबन्दी जैसे फैसले लेकर देश के साथ अन्याय किया.
रंजीत रंजन सुयोग्य प्रत्याशी
राहुल गांधी ने लोकसभा, विधानसभा और सरकारी सेवा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही. उन्होंने रंजीत रंजन को योग्य और क्ष्रेत्र की चिंता करने वाली उम्मीदवार बताते हुए भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.