सुपौल:बिहार के सुपौल जिले में राघोपुर थाना पुलिस ( Raghopur Police ) ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में वर्षों से चल रहे एक मिनी गन फैक्ट्री (Mini Gun Factory in Supaul) का उद्भेदन किया है. इसके संचालक धरहरा धत्ता टोला वार्ड नंबर सात निवासी अशोक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-विश्वकर्मा पूजा मेले में पहुंचे बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो लोग घायल
पुलिस ने दो देसी कट्टा, 9 पीस 315 बोर के गोली का खोखा एवं हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाली औजार, पांच पीस लोहे का रेती, चार पीस लोहे का पाइप, दो पीस लोहे का छेनी, दो पीस हथौड़ी, पांच पीस लोहे की सरसी, एक पीस लोहे का चदरा काटने वाला कटर, एक लोहे का बैंग ड्रील मशीन आदि सामान के साथ गन फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की जानकारी देते हुए वीरपुर एसडीपीओ वीरपुर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के धरहरा गांव वार्ड नम्बर 7 में अशोक शर्मा नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार बनाने का काम करता है.
ये भी पढ़ें-लोग कहते थे एक दिन जरूर कुछ बड़ा करेगा... हर्ष ने UPSC में लहराया परचम
'थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी के नेतृत्व में टीम बनाकर अशोक शर्मा के घर छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान उसके एक घर में चौकी पर बेड के नीचे से दो देसी कट्टा तथा 9 पीस 315 बोर का गोली का खोखा बरामद किया गया. वहीं, प्लास्टिक के बोरा में रखा हथियार बनाने वाले दर्जनों उपकरण भी बरामद किया गया.': पंकज कुमार मिश्रा, एसडीपीओ