सुपौल: सदर थाना पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानाय लोगों ने पुलिस पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया. पुलिस की कार्यशैली से नाराज स्थानीय लोगों ने महावीर चौक पर आगजनी करते हुए जमकर हंगामा किया.
सड़क पर उतर कर हंगामा करते लोग आक्रोशित लोगों ने सुपौल-सहरसा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इसके अलावे कोशी रोड पर यातायात अवरूद्ध कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्षलोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते रहे, लेकिन आक्रोशित लोग डीएम को बुलाने की मांग पर अडिग रहे.
खुलेआम होता है शराब का कारोबार
स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके मुहल्ले में खुलेआम देशी एवं विदेशी शराब का कारोबार चल रहा है. सूचना देने के बावजूद शराब कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है. सूचना देने के कारण शराब कारोबारियों द्वारा घर में घुस कर मारपीट किया गया है.
पुलसि को खरी-खोटी सुनाती भीड़ सड़क पर लगा वाहनों का कतार
इस जाम के कारण दो घंटो तक वाहनों की कतार लगी रही. मध्यमा एवं फोकनिया का परीक्षा देने जा रहे परीक्षाथियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि स्थानीय लोगों की पहल पर प्रदर्शनकारी 2 घंटे बाद शांत हुए. लोगों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने वार्ड नंबर 11 में छापेमारी भई की. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा.