सुपौल:जिले के त्रिवेणीगंज में पुलिस ने देर रात एक प्रेमी युगल की शादी थाना परिसर में ही करवा दी. मामला त्रिवेणीगंज थाना का है. शादी होने से युवक-युवती काफी खुश हैं. वहीं, उनके परिवार वालों ने भी उन्हें स्वीकार कर लिया है.
कोचिंग में हुआ प्यार
दरअसल, मधेपुरा के गमहरिया निवासी प्रेमी बिट्टू की मुलाकात 4-5 महीने पहले एक युवती से हुई. दोनों एक ही कोचिंग संस्थान में बतौर शिक्षक काम करते थे. इस दौरान उन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. कुछ दिनों बाद जब प्रेमिका त्रिवेणीगंज लौट आई तो प्रेमी उससे मिलने सुपौल पहुंच गया.
पुलिस ने दिया नए जोड़े को आशीर्वाद ये भी पढ़ें: नालन्दा में मुखिया की दबंगई का वीडियो वायरल, शराब ले जा रहे दो लोगों की सरेराह की पिटाई
लड़की के परिजनों ने पकड़ा
त्रिवेणीगंज के लालपट्टी में लड़की के परिजनों ने दोनों को साथ देख लिया. जिसके बाद लड़की के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस बिट्टू को थाने ले गई. पूरा मामला जानने के बाद लड़की के परिजन शादी के लिए मान गए. पुलिस ने लड़के के परिवार को सूचित किया और थाने बुलाया. जिसके बाद थाना परिसर में बने मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गई. फिलहाल, पुलिस के इस कदम से विभाग की तारीफ हो रही है.