बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन-गण-मन यात्रा के पांचवें दिन झंझारपुर और सुपौल में कन्हैया कुमार की रैली

कन्हैया कुमार ने कहा कि इस लड़ाई का अगला मुकाम पटना का गांधी मैदान है. जहां सब मिलकर बिहार सरकार से केरल की तरह ही विधानसभा में एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाने की अपील करेंगे.

कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार

By

Published : Feb 5, 2020, 10:32 AM IST

Updated : Feb 5, 2020, 11:46 AM IST

मधुबनी/सुपौल: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार अपनी जन-गण-मन यात्रा के पांचवें दिन झंझारपुर पहुंचे हैं. इसके बाद सुपौल की ओर रवाना होंगे. 30 जनवरी से चंपारण से उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के जरिए कन्हैया सीएए और एनआरसी का विरोध दर्ज करते हुए लोगों का समर्थन जुटा रहे हैं. इससे पहले वे दरभंगा पहुंचे थे और जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था.

शहादत देने को तैयार
कन्हैया कुमार ने मंगलवार को दरभंगा में कहा था कि ये लड़ाई राजनीतिक नहीं, बल्कि नैतिक है. ये बात देश के लोगों को समझनी होगी. ये लड़ाई किसी पार्टी के झंडे को ऊंचा करने के लिए नहीं, बल्कि देश के तिरंगे को सबसे ऊंचा करने के लिए है. उन्होंने मोदी सरकार को ललकारते हुए कहा कि अगर सरकार अंग्रेज बनने के लिए तैयार है तो वे अशफुल्लाह खान और राम प्रसाद बिस्मिल बनकर शहादत देने के लिए तैयार हैं.

सविनय अवज्ञा आंदोलन की करेंगे शुरुआत
कन्हैया कुमार ने कहा कि इस लड़ाई का अगला मुकाम पटना का गांधी मैदान है. जहां सब मिलकर बिहार सरकार से केरल की तरह ही विधानसभा में एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ये प्रस्ताव नहीं लाती है, तो हम सभी इन काले कानूनों के खिलाफ अपने घरों से ही सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत करेंगे.

Last Updated : Feb 5, 2020, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details