सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र के विसनपुर दौलत पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-14 भगता टोला के समीप एनएच 57 पर एक ट्रक ने सड़क किनारे जा रही एक बच्ची को रौंद डाला. जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान स्थानीय मोहन शर्मा के 10 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गई.
इसे भी पढ़ेंःदानापुर स्टेशन के नजदीक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई सम्पूर्णक्रांति एक्सप्रेस, इंजन डैमेज
मौके पर हुई मौत
बताया जा रहा है कि मोहन शर्मा की पुत्री लक्ष्मी घास लेकर आ रही थी. इसी बीच फारबिसगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण बच्ची सड़क पर ट्रक के आगे जा गिरी. जिसके बाद ट्रक चालक बच्ची को घसीटते हुए 50 फीट दूरी तक ले गया. घसीटे जाने के कारण बच्ची के शरीर के अंदर का सारा अंग निकलकर बाहर आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों को समझाने का प्रयास
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर घटनास्थल के समीप एनएच 57 को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण ट्रक के साथ तोड़-फोड़ करते हुए ड्राइवर को ग्रामीणों के हवाले करने की मांग पर अड़े थे. घटना की सूचना पर पहले बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा और थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण किसी की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थे.
ड्राइवर के साथ मारपीट
घटना की जानकारी होने पर इंस्पेक्टर केबी सिंह ने भी मौके पर पहुंच जाम समाप्त करवाना चाहा. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि ट्रक ड्राइवर को उनलोगों के हवाले किया जाये और मृतक के परिजन को मुआवजा राशि दिया जाये. बाद में स्थिति की भयावहता को देखते हुए इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि ड्राइवर को थाना भेजा जाये, लेकिन जैसे ही पुलिस बल ड्राइवर को थाना ले जाने लगे, ग्रामीणों ने फिर से पुलिस का विरोध शुरू कर ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी.
मुआवजा देने की मांग
काफी मशक्कत के बाद पुलिस किसी तरह वहां से ड्राइवर को निकालने में सफल रही. इस दौरान ट्रक मालिक को भी घटना की सूचना देकर मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास जारी था. करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा. जिसके कारण एनएच के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम को समाप्त करवा दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.