सिवान:एक तरफ जहां बिहार में 71 सीटों पर वोटिंग हो रही थी थी तो दूसरी तरफ महागठबंधन और एनडीए के दिग्गज नेता दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित कर एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहे थे. सिवान में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित किया.
सिवान के लोग भी जम्मू-कश्मीर में खरीद सकते हैं जमीन: योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले देश के नागरिकों को जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने नियम बदल दिया है. जिसके बाद सिवान के लोग भी जम्मू-कश्मीर जाकर जमीन खरीद सकते हैं.
गोरिया कोठी में योगी आदित्यनाथ चुनावी रैली 'जय श्रीराम' के नारे से गूंज उठा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता के बीच कहा कि पहले देश के नागरिकों को जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने नियम बदल दिया है जिसके बाद सिवान के लोग भी जम्मू-कश्मीर जाकर जमीन खरीद सकते हैं. साथ ही अन्य राज्यों के लोग जो जम्मू-कश्मीर में नौकरी, कारोबार कर रहे हैं वो भी वहां जमीन खरीद सकेंगे.
बिहार में चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग जारी है. बिहार के 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया गया है. पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवारों मैदान में हैं.