सीवान: जिले में लगातार स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है. जिसको लेकर पुलिस इन दिनों अवैध क्लिनिक का भंडाफोड़ कर रही है. रविवार को भी यहां एसडीएम की अगुवाई में एक अवैध तरीके से चल रहे क्लिनिक को सील किया गया.
पदाधिकारियों के शामिल होने की आशंका
दरअसल, जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा बाजार में मां दुर्गा चिकित्सालय के नाम से अवैध क्लिनिक चल रहा था. बताया जा रहा है कि यह क्लिनिक कई बड़े पदाधिकारियों की मदद से चलाई जा रही थी. इसमें सर्जरी से लेकर सभी प्रकार की बीमारी का इलाज किया जाता था. यहां इलाज करने वाले डॉक्टर के पास भी कोई मेडिकल डिग्री नहीं थी. इस बात की सूचना जिले के एसडीएम को लगी. एसडीएम संजीव कुमार ने फौरन छापोमारी के लिए अपनी टीम सहित क्लिनिक पहुंच गए.