सीवान: जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के चमड़ा मंडी बाईपास के पास ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार एक बच्ची सहित तीन की मौके पर मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चमड़ा मंडी बाईपास को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
ट्रक ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के 4 लोग बाइक पर सवार होकर सारण के मसरक जा रहे थे. तभी चमरा मंडी बाईपास की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने चारों लोगों को कुचल दिया. जिसमें एक बच्ची, एक महिला और एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.