बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: सड़क हादसे में बाइक सवार बच्ची सहित तीन की मौत, एक घायल

सीवान ओपी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.

भीड़
भीड़

By

Published : Feb 23, 2021, 2:25 PM IST

सीवान: जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के चमड़ा मंडी बाईपास के पास ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार एक बच्ची सहित तीन की मौके पर मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चमड़ा मंडी बाईपास को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

ट्रक ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के 4 लोग बाइक पर सवार होकर सारण के मसरक जा रहे थे. तभी चमरा मंडी बाईपास की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने चारों लोगों को कुचल दिया. जिसमें एक बच्ची, एक महिला और एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, पीएम और सीएम नीतीश ने जताया दुख

आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा. ट्रक को जाता देख लोगों ने दौड़ाकर हरदिया मोड़ के समीप ट्रक पकड़ लिया. जबकि ट्रक चालक भागने में सफल रहा. वहीं दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details