सिवानःबिहार के सिवान में आग लगने से जलकर किशोरी की मौत (Teenager burnt to death due to fire in Siwan) हो गई. इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. दरअसल, एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से कमरे में सोई किशोरी की मौत हो गई. देर रात खाना खाकर जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी आग लगने की घटना हुई. यह मामला दरौली थाना क्षेत्र का है. आग से जलकर मरने वाली लड़की की पहचान किरण कुमारी पिता राजू राम के रूप में की गई है. उसकी उम्र लगभग 15 वर्ष थी.
ये भी पढ़ेंः सिवान में शार्ट सर्किट से लगी आग, बेटी की शादी के लिए रखे सामान जलकर राख
जलते घर में सोई रह गई किरणःघटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दरौली थाना क्षेत्र के सरना पंचायत के वार्ड नम्बर सात में बीती देर रात एक झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गयी थी. आग उस वक्त लगी. जब घर के सभी लोग खाना खाकर घर में सोए थे. इसके बाद खाना बनाकर रखे चूल्हे से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते झोपड़ी को राख में बदल दिया. घर में मृतका के दादा और दो छोटे बच्चे भी थे, लेकिन मृतका के घर में एक कोने में सोई रह गयी. सारे लोग घर से बाहर भाग गए, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी की किरण घर के अंदर ही है.
अस्पताल ले जाने से पहले हो चुकी थी मौतः जबतक लोगों को इस बाद का अहसास होता तबतक बहुत देर हो चुकी थी. आग जब विकराल रूप ले लिया तब किरण की चीखने की आवाज मिली आसपास के लोगों ने किसी तरह बड़ी मशक्कत से उसे बाहर निकाला. घर में आग लगने के बाद अंदर रह जाने के कारण किरण काफी जल चुकी थी. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
इस साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी किरणः देर रात झोपड़ी में लगी आग ने एक किशोरी की जिंदगी छीन ली. परिजनों ने बताया कि वह पीडिया स्थान गयी थी. वहीं से वह गीत गाकर देर रात कब घर में आकर सोई है. इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. नही तो यह घटना नहीं होती. गांव वालों ने बताया कि वह मैट्रिक की छात्रा थी और इसी साल मैट्रिक का एग्जाम देने वाली थी.