सिवान : बिहार के सिवान में होमगार्ड जवान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. जवान ड्यूटी पर था. तभी उसके पेट दर्द की शिकायत हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी क्रम में उसकी मौत हो गई. होमगार्ड धनौती थाना में पदस्थापित था. वहीं से उसे पेट दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल लेकर जाया गया. होमगार्ड जवान गुठनी थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी नथुनी बैठा का पुत्र रविन्द्र बैठा (55 साल) के रूप में हुई.
अस्पताल में हुई संदिग्ध मौत : बता दें कि सिवान जिले के धनौती थाना में पदस्थापित रविंद्र बैठा जो गुठनी थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव के रहने वाले है. उनके उनके पुत्र विशाल बैठा ने बताया कि अचानक पेट में दर्द की शिकायत की थी, जिसपर स्टाफ के द्वारा सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. वहीं मृतक के पुत्र ने सदर अस्पताल में इलाज में डॉक्टरों की लापरवाही की बात बताई. उन्होंने कहा कि वक्त रहते इलाज हुआ होता तो मौत नहीं होती. फिलहाल उनके शव को कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
''मेरे पिताजी की तबीयत खराब हो गई थी. पेट में दर्द की शिकायत लेकर स्टाफ सदर अस्पताल लेकर पहुंचा था. अगर समय पर डॉक्टर इलाज करता तो उनकी मौत नहीं होती''- विशाल बैठा, मृत होमगार्ड जवान का बेटा
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष? : इस मामले पर धनौती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि''पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कंफर्म हो पाएगा की मौत कैसे हुई है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम सलामी पुलिस लाइन में दी जाएगी.''
ये भी पढ़ें-