बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में पिता का बेटों को फसल नुकसान करने से मना करना पड़ा महंगा, पीट-पीट कर ले ली जान

सिवान में रिश्तों का कत्ल (Crime In Siwan) करने का मामला सामने आया है. पिता ने कलियुगी बेटों को फसल नुकसान करना से मना किया तो उन्होंने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में रिश्तों का कत्ल
सिवान में रिश्तों का कत्ल

By

Published : Sep 16, 2022, 8:09 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में बेटे ने अपने ही पिता की हत्या (Sons killed His Father In siwan) कर दी. पहले से ही पिता से खार खाए बेटों ने अपने ही पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. दरअसल मामला सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की है. जहां बेटों ने पिता के फसल नुकसान करने से मना करने पर अपने ही पिता की पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान 65 वर्षीय हरिजन राम के रूप में हुई है. घटना के संम्बध में बताया जा रहा है कि मृतक हरिजन राम खेत से शौच कर घर वापस लौट रहा था.

ये भी पढ़ें-शराब के नशे में चूर बेटे ने पिता को चाकू से गोदकर मार डाला, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

सिवान में बेटों ने बाप को पीट पीट कर मार डाला :उसी दौरान सामने से बड़ा भाई रविंद्र और अशोक ई रिक्शा लेकर शहर की तरफ जा रहे थे. तभी इसी दौरान खेत में लगी फसल ई रिक्शा से दबकर नुकसान हो गया. जिसके बाद पिता ने इसका विरोध किया तो दोनों भाइयों ने अपने ही पिता पर हमला बोल दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. इतना पीटा की पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों की मदद से घायल पिता को सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटनास्थल से दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

'पूर्व में भी जमीन विवाद को लेकर दोनों भाइयों ने पिता के साथ मारपीट किया था. इसकी पंचायत मुफस्सिल थाना में हुआ था. यहां मामले को समझा-बुझा कर खत्म कर दिया गया था. लेकिन भाइयों में एक ग़ुस्सा था, पिता के खिलाफ. जिसकी वजह से मामूली बात पर दोनों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.'- अवधेश राम, मृतक हरिजन राम के छोटे पुत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details