सिवान: बिहार के सिवान में शिक्षा विभाग ने 118 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक (Salary of Principals Put on Hold) लगा दी है. विभाग की तरफ से कई बार निर्देश मिलने के बाद भी प्रधानाध्यापकों ने डीसी बिल जमा नहीं किया था. इस कार्रवाई से जिले से सरकारी स्कूलों में हड़कंप मच गया है. डीइओ ने कहना है कि प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह के भीतर डीसी बिल डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. जमा नहीं करने पर इनके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें:जहानाबाद में सरकारी स्कूल बना रणक्षेत्र, शिक्षिका ने पति के साथ मिलकर प्रिंसिपल को पीटा
खर्च राशि का ब्यौरा नहीं भेजा:बता दें कि राज्य कार्यालय ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला के उच्च विद्यालय विहीन पंचायतों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय और मध्य उच्च विद्यालय को अपग्रेड करने का फैसला किया था. ताकि इन विद्यालयों में नौवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू की जा सके. इसके बाद जिला कार्यालय ने आधारभूत संरचना के विकास के लिए राशि उपलब्ध करायी थी. इस योजना पर काम अप्रैल 2020 से शुरू हुआ था. इधर, योजना के तहत खर्च राशि का ब्यौरा स्कूलों से मांगा गया. लेकिन कई बार निर्देश मिलने पर भी इस पर अमल नहीं किया गया.