बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: पिता को अस्पताल ले जा रहे CISF जवान की पुलिस ने की पिटाई, DGP ने कही जांच की बात

सिवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सीआईएसएफ जवान और उसके पिता की पिटाई की. इस घटना के बाद पीड़ित जवान ने इस मामले की शिकायत डीजीपी से की है.

सिवान
सिवान

By

Published : Apr 21, 2020, 11:26 PM IST

सिवान: रघुनाथपुर में पुलिस की बर्बरता सामने आई है. पुलिस ने सीआईएसएफ के एक जवान और उसके बीमार पिता को लाठियों से पीट डाला. पीड़ित जवान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद फरीद है.

पिता को अस्पताल ले जा रहा था जवान

जानकारी के अनुसार, जवान धनबाद में पोस्टेड है और उसकी मां की मृत्यु कुछ दिन पहले हुई थी. इसी को लेकर छुट्टी में वह अपने घर आया हुआ था. इसी दौरान जवान के पिताजी जो हार्ट के मरीज हैं, उन्हें दिखाने के लिए जवान गांव से रघुनाथपुर ले जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में गश्ती कर रहे पुलिस के जवान ने उसकी बाइक रोककर पूछताछ की. जवान ने अपना परिचय बताते हुए अपना आईडी कार्ड दिखाया. इसके बावजूद भी गश्ती कर रहे पुलिस के जवान ने सीआईएसएफ जवान और उसके बीमार पिता को लाठियों से पीटा. उसके पिता का हाथ फ्रैक्चर हो गया.

डीजीपी से की शिकायत

इसके बाद पीड़ित जवान ने पुलिस की पिटाई से घायल हुए पिता को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया. पुलिस की पिटाई से घायल जवान ने बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को व्हाट्सएप पर इस पूरे मामले की जानकारी दी. इसमें बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इस मामले में जांच करने की बाते कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details