सिवान: बिहार के सिवान में बंदर ने कई लोगों को काटकर जख्मी कर दियाहै. दो दर्जन से अधिक लोग बंदर का शिकार बन चुके हैं. मामला जिले के बड़हरिया प्रखंड का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शरपुर गांव में गुरुवार रात्रि में अचानक एक बंदर गांव में घुस गया और लोगों पर हमला कर दिया. जो भी सामने आया, सभी को काटकर जख्मी कर दिया. कुछ देर के लिए गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
ये भी पढ़ें: OMG! बंदरों के आतंक से किसान परेशान, खेतों में खड़ी फसल कर रहे बर्बाद
रात के हमले में आधा दर्जन लोग घायल: जिन लोगों को बंदर ने काटा है, उनमें महिला-पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं. केवल रात की घटना में आधा दर्जन लोग बंदर का शिकार बने हैं. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घायलों में पूर्णिमा कुमारी, केश्वर भगत, खुशी कुमारी, इंजन भगत, सपना कुमारी और ईश्वर भगत शामिल हैं.
सूचना मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम:सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के सरपुर गांव में लगातार 3 दिनों में 2 दर्जन से अधिक लोगों को बंदर ने काटकर जख्मी कर दिया है. जहां एक तरफ ग्रामीणों में खौफ का माहौल है, वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही.
बंदर से आतंक से खौफजदा हैं लोग:उधर, ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग ने जाल बिछाया है लेकिन अभी तक बंदर पकड़ से बाहर है. जिससे पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. आपको बता दें कि बंदर के डर से गांव में बच्चों को निकलने में उनके अभिभावक काफी चिंतित रह रहे हैं. जिले के बड़हरिया प्रखंड के सरपुर गांव में लगातार 3 दिनों में 2 दर्जन से अधिक लोगों को बंदर ने काट कर जख्मी कर दिया है.