बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ के पानी से घिरे सिवान के कई गांव, ग्रामीणों को सरकार से मदद की आस

सिवान के भगवानपुर प्रखंड में बाढ़ के पानी के कारण सबसे अधिक स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि शिशु स्कूलों में एडमिशन शुरू हो चुका है. इसलिए स्कूल जाना उनकी मजबूरी है. स्थानीय छात्रों ने बताया कि जल्द ही सड़क का कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हुआ तो हम लोगों की परेशानी ऐसे ही आगे भी जारी रहेगी.

सिवान
सिवान

By

Published : Aug 20, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 5:00 PM IST

सिवान: जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित अरूवा गांव में पिछले तकरीबन एक महीने से बाढ़ का पानी सड़कों पर फैला हुआ है. जिससे लगभग 10 से 12 गांव पूरी तरह प्रभावित हैं. बावजूद इसके अब तक स्थानीय ग्रामीणों को कोई भी प्रशासनिक सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है. वहीं ग्रामीण मुख्य मार्ग बाधित होने के कारण जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार आए दिन पानी से भरी सड़क पार करने के दौरान लोग गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं.

बाढ़ की पानी में फंसा स्थानीय

सिवान के भगवानपुर प्रखंड में बाढ़ के पानी के कारण सबसे अधिक स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि शिशु स्कूलों में एडमिशन शुरू हो चुका है. इसलिए स्कूल जाना उनकी मजबूरी है. स्थानीय छात्रों ने बताया कि जल्द ही सड़क का कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हुआ तो हम लोगों की परेशानी ऐसे ही आगे भी जारी रहेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में समस्या
गांव की मुख्य सड़क पर पानी फैले होने के कारण मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाने में हम लोग काफी हलकान हो जाते हैं. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा हमारी परेशानी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मौके पर मुख्य मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल्द ही किसी मार्ग की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकी हम गांव के मरीजों को आसानी से अस्पताल तक पहुंचा सकें.

Last Updated : Sep 23, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details