बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे छठ व्रती, घाटों पर हुई मधुबनी पेंटिंग

स्थानीय पेंटर्स छठ घाट को मधुबनी पेंटिंग से सजा रहे हैं. यहां की दीवारें पूरी तरह से मधुबनी पेंटिंग से पट गयी हैं. इस पेंटिंग में आराध्य चित्रकला के कई लड़कियां और लड़के शामिल हैं.

मधुबनी पेंटिंग

By

Published : Apr 11, 2019, 1:50 PM IST

सिवानः लोक आस्था का महापर्व चैती छठ को लेकर सिवान का पुलिया घाट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मौके पर घाट को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है. ये पेंटिंग्स अलग-अलग तरीकों से समाज को संदेश देने का काम कर रहे हैं.

स्थानीय पेंटर्स छठ घाट को मधुबनी पेंटिंग से सजा रहे हैं. यहां की दीवारें पूरी तरह से मधुबनी पेंटिंग से पट गयी हैं. इस पेंटिंग में आराध्य चित्रकला के कई लड़कियां और लड़के शामिल हैं. वहीं पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देने का भी प्रयास किए जा रहे हैं.

घाटों पर हुई मधुबनी पेंटिंग

नदी को स्वच्छ रखने का संदेश

दीवार पर भगवान सूर्य समेत विभिन्न तरह की कलाकृति कलाकारों द्वारा चित्रण किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को एक संदेश दिया जा रहा है कि हम लोग नदी को स्वच्छ रखें. अपने आसपास सफाई रखें ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो और हम स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकें. मालूम हो कि आज छठ व्रती अस्चलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्यं देंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details