बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वफादार 'शेरू' ने कोबरा से की घंटों लड़ाई, खुद की सांसे थाम मालिक की जान बचाई

मामला जिले के महाराजगंज के कपिया निजामत का है. यहां एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति वफादारी निभाते हुए अपनी जान गंवा दी.

loyal-dog-saved-the-life-of-his-owner

By

Published : Aug 3, 2019, 4:57 PM IST

सिवान:कहते हैं कि सबसे वफादार जानवर कुत्ता होता है. इस जानवर की वफादारी की ऐसी ही खबर सिवान से आई है. जहां अपने मालिक की जान बचाने के लिए उसके पालतू कुत्ते ने अपनी जान गंवा दी.

मामला जिले के महाराजगंज के कपिया निजामत का है. यहां एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति वफादारी निभाते हुए अपनी जान गंवा दी. मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है, जब कपिया निजामत निवासी मुकेश पांडेय खाना खाकर अपने परिजनों के साथ सोने चले गए. उसे दौरान उनके घर के बाहर एक विषैला कोबरा आ गया. इस सांप को देखते ही उनके कुत्ते ने खुद मोर्चा संभाल लिया.

वफादार 'शेरू'

चली गई 'शेरू' की जान
शेरू(कथित नाम) शेर दिली से उस विषैले सांप से भिड़ गया. घंटों चली लड़ाई के बाद शेरू ने सांप को पटक-पटक के मौत के घाट उतार दिया. लेकिन सांप इतना विषैला था कि कुछ ही घंटे बाद कुत्ते ने भी अपने प्राण गंवा दिए. शुक्रवार सुबह मुकेश पांडेय और उनके परिजनों ने अपने वफादार कुत्ते को दफना दिया. वहीं, पूरे गांव में शेरू की वफादारी ये किस्सा आग की तरह फैल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details