सिवान:जिले में शनिवार को कोलकाता पुलिस ने अगवा युवक की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस के सहयोग से कोलकाता पुलिस ने नगर थाना और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की कई जगहों पर छापेमारी की.
कोलकाता पुलिस ने अगवा युवक की तलाश में सिवान में की छापेमारी
कोलकाता पुलिस ने शहर के बड़ी मस्जिद के पास स्थित एक दुकान के साथ ही सरसर इलाके की कई जगहों पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस के हाथ खाली रहे. जानकारी के मुताबिक कोलकाता से अपहृत अशोक कुमार कानू को टाटा की लड़की ने अनूप के कहने पर गोपालगंज स्थित थावे मंदिर में बुलाया था.
दरअसल, कोलकाता के बिहारी पाड़ा निवासी अक्ल कानू के 24 वर्षीय बेटे अशोक कुमार कानू का फरवरी महीने में अपहरण हो गया था. अपहरण का आरोप टाटा की एक लड़की और सिवान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरसर निवासी अनूप यादव पर लगा है. बताया जा रहा है कि मामले में टाटा की लड़की को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरसर निवासी अनूप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
अब तक नहीं हो सकी आरोपी की गिरफ्तारी
कोलकाता पुलिस ने शहर की बड़ी मस्जिद के पास स्थित एक दुकान के साथ ही सरसर इलाके के कई जगहों पर में छापेमारी की. हालांकि, पुलिस अनूप को अब तक गिरफ्तार नही कर सकी है. जानकारी के मुताबिक कोलकाता से अपहृत अशोक कुमार कानू को टाटा की लड़की ने अनूप के कहने पर गोपालगंज स्थित थावे मंदिर में बुलाया था. जिसके बाद से फरवरी महीने में अशोक उस लड़की के साथ थावे के लिए कोलकाता से निकला और अब तक लापता है.