बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में आपसी विवाद में चाकूबाजी, आधा दर्जन लोग घायल

सिवान में चाकूबाजी में आधा दर्जन भर लोग घायल (Five People Injured During Fighting) हो गए हैं. मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है. सभी घायलों को बाहर रेफर कर दिया गया है. अस्पताल में चिकित्सक को नहीं रहने पर घायलों के परिजनों ने किया जमकर हंगामा किया.

सिवान में आपसी विवाद में चाकूबाजी
सिवान में आपसी विवाद में चाकूबाजी

By

Published : Oct 13, 2022, 7:06 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी (Knife attack during dispute in Siwan) हुई. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. अस्पताल में भी डाॅक्टर नहीं थे. इस कारण फिर लोगों ने वहां हो-हंगामा करना शुरू कर दिया. यह घटना महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार नोनियाडीह की है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में जमीन विवाद के चलते चाकूबाजी, एक युवक जख्मी

दो पक्षों में जमकर हुई चाकूबाजीः बुधवार की रात महाराजगंज दो पाटीदारों के बीच आपसी विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस चाकूबाजी की घटना में पांच लोग जख्मी हो गए. घटना के संबंध में लोगों ने बताया है कि पुरानी बाजार निवासी दो पाटीदार ओमप्रकाश पटवा और मुन्ना पटवा के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की घटना खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. इसमें एक पक्ष से ओमप्रकाश पटवा के पुत्र कृष्णा पटवा, अमित कुमार पटवा, धर्मेंद्र पटवा और तथा दूसरे पक्ष से स्व. कन्हैया पटवा के पुत्र मुन्ना पटवा और पिंटू पटवा अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इनको इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. यहां कोई नहीं था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

पीएचसी में नहीं थे डॉक्टर, जेनरेटर ऑपरेटर ने की मरहम-पट्टीः चाकू बाजी के बाद ग्रामीणों ने घायलों को फल के ठेला पर महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया. यहां घायलों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति में सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं ग्रामीणों का आक्रोश देख पीएचसी के स्वास्थ कर्मी भाग गए. तब जाकर जेनरेटर ऑपरेटर ने घायलों की मरहम पट्टी की. वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कंपाउंडर के नहीं रहने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ेंः सिवान में फरमाइशी गीत को लेकर मारपीट मामला, न्याय की गुहार लगाने एसपी के पास पहुंची पीड़िता

ABOUT THE AUTHOR

...view details