सिवान: जिले में मौसम ने अचानक करवट लिया है. कई इलाके में तेज हवा के साथ ही आंधी चलने लगी है. जिसकी वजह से दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. आसमान में काले-काले बादल छा गए हैं. शहर में तेज हवा के साथ घने बादल छाए हैं, तो वहीं कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो रही है.
मौसम ने ली करवट: तेज हवा के साथ सुबह से हो रही है बारिश, किसान परेशान
ऐसा कहा जाता है कि गर्मी के कारण कोरोना वायरस का खतरा कम था. लेकिन, बारिश के बाद मौसम ठंडा होने के कारण इसका खतरा फिर से बढ़ गया है.
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
सिवान जिले में शुक्रवार की सुबह से ही अचानक काले घने बादल आसमान में मंडराने लगे और तेज हवा चलने लगी. आंधी से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर इस बारिश से किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई है. क्योंकि गेहूं की कटाई चल रही है और तैयार फसल खेतों में ही है.
बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा!
बारिश को देखकर कोरोना महामारी के बीच लोगों की चिंता भी बढ़ गई है. ऐसा कहा जाता है कि गर्मी के कारण कोरोना वायरस का खतरा कम था. लेकिन, बारिश के बाद मौसम ठंडा होने के कारण इसका खतरा फिर से बढ़ गया है.