सिवान: सिवान में चोरो ने एक मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना जीबी नगर थाना क्षेत्र के बलिया पट्टी गांव में स्थित हनुमान मंदिर की है. चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर बैटरी, इन्वर्टर, स्टेपलाइजर, दान पेटी समेत करीब 60 हजार के सामान की चोरी कर ली और फरार हो गए.
सिवान: मंदिर में ताला तोड़ करीब 60 हजार की संपत्ति की चोरी, 2 लोगों को खिलाफ केस दर्ज
सिवान में चोरों ने मंदिर से 60 हजार के सामन चोरी कर फरार हो गए हैं. हालांकि इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है.
चोरी की घटना को लेकर गांव के निवासी पुजारी मनन मिश्रा ने गांव के ही 2 लोगों को नामजद करते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. पुजारी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मैं मंदिर में भोज लगाकर रात में ताला बंद कर घर चला गया. जब सुबह आया तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और सामान चोरी कर लिए गए हैं.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि इस घटना के पुलिस में मामला दर्ज हो गया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी हो जाएगी.