सिवान:जिलाधिकारीअमित कुमार पांडेय ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटरका जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने इलाजरत कोविड-19 से प्रभावित मरीजों की वर्तमान स्थिति एवं अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली.
सिवान:डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा
सिवान जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले के कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर सुविधा देने की बात कही.
इसे भी पढ़े: कोरोना का खौफ: 20 घंटे तक घर में पड़ा रहा शव, मदद के लिए कराहती रही पत्नी और बेटियां
डॉक्टरों और अधिकारियों से की बातचीत
जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से महाराजगंज अनुमंडलीय उपाधीक्षक डॉक्टर सुजाता सुम्र्बई, सदर एडीएम समेत विभिन्न अधिकारी और चिकित्सकों से बातचीत किया. जहां बातचीत के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही.
इसे भी पढ़े: दरभंगा में दवाओं और इंजेक्शन की कमी, कोरोना मरीजों के इलाज में बन रही बाधा
अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध
जिलाधिकारी ने बताया कि महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना संक्रमण को लेकर डेडीकेटेड अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल में कोरोना से संबंधित मरीजों के लिए इमरजेंसी की व्यवस्था की गई है. अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन, दवाइयां समेत सारी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. ताकि मरीजों का उपचार सुचारु दंग से हो सके.