बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime News: स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, 3 साल पहले भी बदमाशों ने की थी फायरिंग

सिवान में स्वर्ण व्यवसायी से लूट का मामला (Siwan Crime News) सामने आया है. इतना ही नहीं विरोध करने पर स्वर्ण कारोबारी को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढे़ं पूरी खबर..

सिवान में स्वर्ण व्यवसायी से लूट
सिवान में स्वर्ण व्यवसायी से लूट

By

Published : Mar 2, 2023, 8:34 PM IST

सिवान: बिहार केसिवान में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोलीमार (Criminals Shot Gold Businessman In Siwan) दी. स्वर्ण कारोबारी दुकान से ज्वेलरी अपने घर ला रहे थे. उसी समय स्वर्ण दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल व्यापारी की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामला जीरादेई थाना क्षेत्र की है. गोली मारने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-पटना में बदमाशों ने सरेआम एक कबाड़ व्यापारी को मारी गोली

अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली :घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीरादेई थाना क्षेत्र के रूइया बंगरा गांव के निवासी पवन वर्मा जिनकी सोने-चांदी की दुकान है. वह विजइपुर से अपने दुकान से सामान लेकर अपने घर आ रहे थे तभी आवास के करीब ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने सामान लूटने की कोशिश की और लूट का विरोध करने पर स्वर्ण कारोबारी को अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों ने दो मारी जिसमें से एक गोली व्यापारी के सीने में लगी है.

व्यापारी की हालत नाजुक :घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घायल कारोबारी को आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां घायल की स्थिति गम्भीर देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही सिवान अस्पताल, नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम दल बल के साथ पहुंचे और घायल का बयान लेकर मामले की जांच में जुट गए हैं.

तीन वर्ष पहले भी मारी गयी थी गोली : आपको बता दें कि जीरादेई बंगला निवासी पवन सोनी को 3 वर्ष पहले भी अपराधियों ने गोली मार दी थी. जख्मी व्यापारी को इलाज के बाद उनकी जान बच पाई थी. आज फिर एक बार यानी 2 मार्च को अपराधियों ने पवन सोनी को गोली मारकर घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस बार स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने दो की संख्या में अपराधी आए थे. उन्होने पहले मोटरसाइकिल रूकवाया और सामान लेने लगे उसके बाद गोली मार दी. स्वर्ण व्यवसायी से लूट की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. घायल कुछ भी बताने में असमर्थ हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details