सिवान:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नॉमिनेशन की तिथि समाप्त हो गई है. नॉमिनेशन के आखिरी दिन सीवान जिले के अनुमंडल कार्यालय पर कई नेताओं ने नॉमिनेशन किया. इस दौरान कार्यालय पर काफी चहल-पहल देखी गई. आखिरी दिन बीजेपी के गोरिया कोठी के उम्मीदवार देवेश सिंह ने अपना नामांकन किया. इस मौके पर वह काफी उत्साहित नजर आए.
बगावत करने वाले नेताओं पर होगी कार्यवाई
वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में देवेश सिंह ने बताया कि इस चुनाव में उनका कोई प्रतिद्वंदी नहीं है. वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं, नेताओं के पार्टी से बगावत करने पर उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं पर पार्टी ने ठोस कदम उठाया है और कुछ मित्रों को समझाने का प्रयास चल रहा है. अगर वह समझ जाते हैं तो ठीक है नहीं तो पार्टी उन पर भी कार्रवाई करेगी.