बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bank Loot In Siwan: सिवान में दिनदहाड़े बन्धन बैंक से लूट

सिवान एक बार फिर आपारधिक घटनाओं के कारण चर्चा में हैं. ताजा मामला जिले के एक बैंक में लूट (Bank Loot In Siwan) से जुड़ा हुआ है. हवा में हथियार लहराते हुए अपराधी बैंक के अंदर घुसे और लूट के बाद कैश के साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ लेकर चले गये. पढ़ें पूरी खबर.

बन्धन बैंक से लूट
बन्धन बैंक से लूट

By

Published : Apr 8, 2022, 9:57 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना (Marwa Police Station of Siwan) क्षेत्र अन्तर्गत लंगड़ा पूरा बाजार बंधन बैंक की शाखा से अपराधियों ने 65300 रुपया लूट लिया है. नकाबपोश 8 की संख्या मे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधी बाइक से आकर सीधे बैंक में घुस गये और हथियार के बल पर कैश लूट कर निकल (Bandhan Bank Loot In Siwan) गये. घटना की जानकारी मिलते ही मैरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है.

पढ़ें-समस्तीपुर का मोस्ट वांटेड झारखंड में गिरफ्तार, कई बड़ी वारदातों का है मास्टरमाइंड

बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गये अपराधीःअपराधी लूट के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ लेकर चले गये, ताकि अपराधियों की पहचान नहीं हो सके. हाथ में हथियार लहराते हुए अपराधी लूट के लिए पहुंचे थे. इस कारण कुछ देर के लिए बजार में भगदड़ मच गई. लूट की घटना की सूचना मिलते ही मौके मैरवा थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. अपराधी आने और जाने वाले रास्तों और अन्य जानकारी पुलिस जुटा रही है.


सिवान में पुलिसिंग पर उठ रहे हैं सवालः लगातार सिवान में घट रही आपराधिक घटनाओं के बाद सिवान में पुलिसिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. हाल में एमलसी चुनाव के समय उम्मीदवार पर हमला, इलाके में हत्या और लूट के कई मामले के बाद लोगों में डर का माहौल है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

पढ़ें- बैंक लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हथियार की नोक पर हुई थी 12 लाख की लूट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details