सिवानःबिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना (Marwa Police Station of Siwan) क्षेत्र अन्तर्गत लंगड़ा पूरा बाजार बंधन बैंक की शाखा से अपराधियों ने 65300 रुपया लूट लिया है. नकाबपोश 8 की संख्या मे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधी बाइक से आकर सीधे बैंक में घुस गये और हथियार के बल पर कैश लूट कर निकल (Bandhan Bank Loot In Siwan) गये. घटना की जानकारी मिलते ही मैरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है.
पढ़ें-समस्तीपुर का मोस्ट वांटेड झारखंड में गिरफ्तार, कई बड़ी वारदातों का है मास्टरमाइंड
बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गये अपराधीःअपराधी लूट के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ लेकर चले गये, ताकि अपराधियों की पहचान नहीं हो सके. हाथ में हथियार लहराते हुए अपराधी लूट के लिए पहुंचे थे. इस कारण कुछ देर के लिए बजार में भगदड़ मच गई. लूट की घटना की सूचना मिलते ही मौके मैरवा थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. अपराधी आने और जाने वाले रास्तों और अन्य जानकारी पुलिस जुटा रही है.