बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान : शराब माफियाओं को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, 5 पुलिसकर्मी घायल

सिवान में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला (Attack On Police Team In Siwan) हुआ है. जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल सभी पुलिसकर्मियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

सिवान में पुलिस टीम पर हमाल
सिवान में पुलिस टीम पर हमाल

By

Published : Sep 19, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 8:10 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान में एक बार फिरपुलिस टीम पर हमलाहुआ है. जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो लगए हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलिस शराब मामले में अभियुक्त को पकड़ने गई थी, इसी दौरान पचरुखी थाना क्षेत्र (Pachrukhi Police Station) के मन्दिरापाली गांव में पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. घायलों में थाना प्रभारी ददन सिंह, कमलदेव मांझी, संजीव कुमार,सुनील कुमार और कृष्णा की पहचान ड्राइवर के रूप में शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःसिवान में पुलिस गश्ती दल पर हमला, अपराधियों की फायरिंग में एक सिपाही की मौत

पुलिसकर्मी इलाज के लिए अस्पताल में भर्तीः सूत्रों के मुताबिक पुलिस शराब मामले में अभियुक्त सत्येंद्र यादव उर्फ छोटन यादव को मन्दिरापाली गांव में पकड़ने गई थी. इसी दौरान शराब माफिया छोटन यादव और उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पर लाठी-डंडे व ईट पत्थर से हमला कर दिया. जिसमे थानाध्यक्ष ददन सिंह समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस की जिप्सी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. छोटन यादव इलाके का दबंग शराब माफिया है, जिसे शराब के 3 मामले में गिरफ्तार करने पुलिस वहां पहुंची थी. घायल सभी पुलिसकर्मियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां सभी की स्थिति बेहतर है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

लाठी-डंडे से पुलिस पर हमलाःपचरुखी थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि छोटन यादव पहले से शराब के 3 मामले में अभियुक्त है, उसी की गिरफ्तारी के लिए वो लोग मन्दिरापाली पहुंचे थे. पुलिस को देखते ही लाठी-डंडा लेकर कई लोगों ने हमला कर दिया. उसके परिवार के लोग (महिला) भी ईट पत्थर चलाने लगे. जिससे हमारे साथ कुल 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वही पुलिस की जिप्सी पर भी लाठी-डंडे पीटे गए, जिससे पुलिस वाहन भी हल्का क्षतिग्रस्त हो गया है.

"इसके पहले इसी थाने के निवर्तमान दारोगा रामप्रवेश भी छापेमारी करने गए थे तो इन लोंगो ने हमला कर दिया था. यह कोई नई बात नहीं है, यह बराबर पुलिस पर हमला करते रहता है. जो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है और उस दबंग शराब माफिया छोटन यादव सहित कई लोगों पर FIR दर्ज कर लिए गए हैं. बहुत जल्द भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- ददन सिंह, थानाध्यक्ष

लगातार हो रहे पुलिस टीम पर हमलेःआपको बता दें कि बिहार में इन दिनों कई जिलों में पुलिस पर लगातार हमले हो रहे हैं. जिसमें पुलिस जवान की मौत तक हो जाती है. पिछले दिनों ही सिवान में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस गश्ती दल पर हमला कर दिया था. बदमाशों की ताबड़तोड़ गोलियां में एक सिपाही की मौत हो गई थी और एक ग्रामीण घायल हुए थे. मृत सिपाही बाल्मीकि यादव और घायल ग्रामीण सिराजुद्दीन खान थे. घटना सिवान के सिसवान थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में हुई थी.

बिहार में बेखौफ हुए अपराधीः घटना को लेकर बिहार सरकार की खूब किरकिरी भी हुई थी. मामले में रईस खान गिरोह का नाम सामने आया था. जिन पर मामला दर्ज हो चुका है और कार्रवाई जारी है, पुलसि की दबिश बढ़ी तो इस मामले के एक आरोपी आफताब मियां ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. अब एक बार फिर पुलिस टीम पर हुए हमले ने यह कहने पर मजबूर कर दिया है कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, जो अब पुलिस को निशाना बनाने से भी चूकते.

Last Updated : Sep 19, 2022, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details