सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार कविता सिंह की जीत सुनिश्चित कराने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को सिवान पहुंचे. अमित शाह ने सिवान के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के मंच पर पहुंचने से पहले ही मोदी-मोदी के नारे से गांधी मैदान गूंज उठा. मैदान में दूर-दराज से लाखों की संख्या में समर्थकों ने हर-हर मोदी, हर घर मोदी के जमकर नारे लगाए.
सिवान में अमित शाह की जनसभा योजनाओं का किया जिक्र
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राजेंद्र बाबू की धरती पर आकर अपने आप को सौभाग्यशाली समझ रहा हूं. वहीं, अमित शाह ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि मोदी जी ने 7 करोड़ घरों में गैस का सिलेंडर पहुंचाया है. 8 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय पहुंचाया. 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख की मुफ्त बीमा का लाभ मिल रहा है.
दुनियाभर में भारत को देखने का बदला नजरिया
अमित शाह ने कहा कि सिवान की जनता हमारे एनडीए प्रत्याशी कविता सिंह को वोट दें. उन्होंने यह भी कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर अपनी सुरक्षा बढ़ा दी थी सबको लगा कि अब हम अपने शहीदों का बदला नहीं ले पाएंगे. लेकिन, मोदी सरकार ने एयर स्ट्राइक कर अपने शहीदों का बदला ले लिया. एयर स्ट्राइक के बाद भारत को देखने का दुनिया का नजरिया बदल गया. इससे पहले दो ही देश थे जो अपने शहीदों का बदला लेते थे, एक अमेरिका और दूसरा इजरायल. लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने अब उस सूची में तीसरा नाम भारत का भी जोड़ दिया है.