बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए क्यों पत्नी के गर्भवती होने पर DM के पास शिकायत लेकर पहुंचा पति

सीतामढ़ी जिले में बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद भी एक महिला गर्भवती (Woman Pregnant After Sterilization) हो गई. मामले को लेकर महिला के पति ने डीएम से शिकायत की है. पढ़ें पूरी खबर..

रीगा पीएचसी
रीगा पीएचसी

By

Published : Feb 5, 2022, 1:15 PM IST

सीतामढ़ीः जिले के रीगा पीएचसी में बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद भी एक महिला गर्भवती (Woman get Pregnant even After operation) हो गई. महिला का एक एनजीओ की ओर से 21 जनवरी 2021 को आयोजित शिविर के दौरान पीएचसी में ऑपरेशन किया गया था. महिला के पति ने मामले की शिकायत सीतामढ़ी डीएम से की है. शिकायत में दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- बंध्याकरण के बाद भी महिला हुई गर्भवती, शिकायत पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने कहा- गिरा दो बच्चा

मामला उजागर होने के बाद एनजीओ की ओर से आयोजित शिविर पर भी सवाल उठने लगे हैं. लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि शिविर में आंकड़ों को बढ़ाने के चक्कर में गलत तरीके से ऑपरेशन किया जा रहा है. गर्भवती महिला के पति ने बताया कि पत्नी ने बंध्याकरण के बावजूद गर्भवती होने की बात कही, तो पहले विश्वास नहीं हुआ. इस समस्या के निदान के लिए उसने पीएचसी के चिकित्सकों से संपर्क किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

पति ने डीएम को बताया कि पीएचसी में एनजीओ द्वारा ऑपरेशन शिविर लगाया था. एनजीओ वाले से मामले में संपर्क करने पर कहा गया कि वह खर्च की भरपाई करेगा. आज कल करते-करते अब एनजीओ से जुड़े सरोज कुमार हर्जाना देने से मुकर गए. पति ने आगे बताया कि अंत में उसने डीएम से मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस तरह के केस में स्वास्थ्य विभाग आर्थिक भरपाई करती है.

ये भी पढ़ें- पटना: फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन के बाद भी प्रेग्नेंट हुई महिला, दंपत्ति परेशान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details