सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार (Two Hawala Businessman Arrested in Sitamarhi) हुए हैं. वाहन तलाशी के दौरान दोनों को अरेस्ट किया गया है. सोनबरसा नेपाल के सर्लाही जिला मंलगवा थाना क्षेत्र के गोरा कालिन चौकी और सीमा शुल्क कार्यालय के पास शनिवार देर शाम मोटरसाइकिल चांज के दौरान दो भारतीय नागरिकों को नेपाली और भारतीय जाली नोटों के साथ पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: ... जब मास्टर साहब कान पकड़कर करने लगे 'उठक-बैठक'
वहीं, भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए भारतीय नागरिक की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत के लाल बंदी वार्ड नंबर 1 निवासी अवध महतो के पुत्र प्रमोद कुमार महतो और सोनबरसा पंचायत के चिलरी वार्ड नंबर 6 निवासी हरिनारायण महतो के पुत्र सुरेन्द्र महतो उर्फ आशीष कुमार के रुप में की गई है.