बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार, नेपाली और भारतीय करेंसी भी बरामद

वाहन तलाशी के दौरान भारत नेपाल सीमा से हवाला कारोबारी गिरफ्तार (Businessman Arrested from Indo Nepal border) हुए हैं. इनके पास से नेपाली और भारतीय करेंसी भी बरामद हुई है.

दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार
दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2021, 6:32 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार (Two Hawala Businessman Arrested in Sitamarhi) हुए हैं. वाहन तलाशी के दौरान दोनों को अरेस्ट किया गया है. सोनबरसा नेपाल के सर्लाही जिला मंलगवा थाना क्षेत्र के गोरा कालिन चौकी और सीमा शुल्क कार्यालय के पास शनिवार देर शाम मोटरसाइकिल चांज के दौरान दो भारतीय नागरिकों को नेपाली और भारतीय जाली नोटों के साथ पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: ... जब मास्टर साहब कान पकड़कर करने लगे 'उठक-बैठक'

वहीं, भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए भारतीय नागरिक की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत के लाल बंदी वार्ड नंबर 1 निवासी अवध महतो के पुत्र प्रमोद कुमार महतो और सोनबरसा पंचायत के चिलरी वार्ड नंबर 6 निवासी हरिनारायण महतो के पुत्र सुरेन्द्र महतो उर्फ आशीष कुमार के रुप में की गई है.

बताया जाता है कि सर्लाही मंलगवा डीएसपी माधव प्रसाद बुढाथोकी के निर्देश पर जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो डिक्की में नेपाली जाली नोट मिले. जिनमें विभिन्न मूल्यवर्ग के 170 नोट थे, जो 1 लाख 1500 रुपए थे. जबकि 500 के 95 भारतीय जाली नोट मिले. डीएसपी ने कहा कि प्रमोद कुमार महतो का भारत-नेपाल सीमा हनुमान चौक पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. वह नेपाली और भारतीय नोट का मनी चेंजर का काम करता है. डीएसपी ने कहा कि भारतीय पुलिस प्रशासन से भी संपर्क कर रहे हैं. पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: इस नशेड़ी को देखिए, बीच ट्रैक पर साइकिल लगाकर रुकवा दी ट्रेन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details