बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: TET शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर निकाला विरोध मार्च

सरकारी शिक्षकों की तरह ही तमाम सुविधाएं पाने के लिए टीईटी शिक्षकों ने विरोध मार्च निकाला. इस दौरान चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर मांगों पर अमल नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा.

TET अभ्यर्थी
टीईटी शिक्षकों ने विरोध मार्च निकाला

By

Published : Sep 19, 2020, 6:54 PM IST

सीतामढ़ी:जिले केटीईटी शिक्षकों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर विरोध मार्च निकाला. यह मार्च जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल से निकाला गया. मौके पर शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

सरकारी शिक्षकों की तरह मिलें सुविधा

टीईटी शिक्षकों की मांग है कि झारखंड और हिमाचल प्रदेश की तरह ही टीईटी पास शिक्षकों को सारी सुविधाएं दे और राज्य सरकार उसे अपना सरकारी कर्मचारी ही बना ले.

राज्य सरकार कर रही है छलावा
मौके पर संघ अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि कोर्ट के दबाव में आकर सरकार ने शिक्षकों को कुछ सुविधा दी है. जबकि टीईटी पास शिक्षकों को और अन्य शिक्षकों को दो वर्गों में रखना चाहिए. बावजूद इसके राज्य सरकार टीईटी पास शिक्षकों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है.

सरकार से समान सेवा शर्त की मांग
मौके पर शिक्षकों ने सरकार से समान सेवा की मांग करते हुए कहा कि पुरानेे शिक्षकों की जो सेवा शर्त है, उसे ही लागू करते हुए सहायक शिक्षक के रूप में मान्यता दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details