सीतामढ़ी:बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. सोमवार को बिहार सरकार बजट पेश करेगी. बजट से राज्य के किसानों ने बहुत उम्मीदें लगा रखीं हैं. किसानों को उम्मीद है कि सरकार से मदद मिलेगी. सीतामढ़ी जिले के किसानों का कहना है कि पहले की तरह फसल की अच्छी कीमत नहीं मिल पा रही है. किसानों को उम्मीद है कि राज्य सरकार बजट में ऐसे प्रावधान करेगी, जिससे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनवाने में आसानी हो.
यह भी पढ़ें-बंद हो रहीं चीनी मिलों से गन्ना किसान बेहाल, बजट से लगा रखी है पुराने दिन लौटने की उम्मीद
किसानों का कहना है कि सरकार ने किसानों को बीज और खाद खरीदने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड देने की घोषणा की थी, लेकिन यह योजना फाइलों में ही दब कर रह गई. किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंकों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इसके बाद भी किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बन रहा है. बैंकों की मनमानी के चलते किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है.
सिंचाई के लिए बिजली की मांग
जिले के डुमरा प्रखंड के हरि छपरा और परोड़ी के किसान सब्जी की अच्छी पैदावार करते हैं. इनकी सब्जी बिहार के अन्य जिलों में ही नहीं विदेशों में भी जाती है. पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी सब्जी खरीदने आते हैं. यहां के किसानों की मांग है कि बजट में सरकार किसानों के लिए कुछ ऐसा करें, जिससे सिंचाई के लिए पानी और बिजली आसानी से उपलब्ध हो जाए. इसके साथ ही किसानों ने सरकार से उन्नत किस्म के बीज में सब्सिडी की मांग की है.