सीतामढ़ी:जिलाधिकारीअभिलाषा कुमारी शर्मा ने बुधवार को समाहरणालय में जलजमाव की समस्या पर बैठक की. सीतामढ़ी शहर सहित जिले के शहरी क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या को लेकर आयोजित बैठक में सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए. बरसात को देखते हुए जलजमाव से निपटने के लिए बैठक अहम मानी जा रही है.
जलजमाव की समस्या को लेकर एक्शन में सीतामढ़ी डीएम, अधिकारियों को सौंपा टास्क
जिले के सभी शहरी क्षेत्र में जलजमाव से नपटने के लिए अधिकारियों को टास्क दिया गया है. वहीं, जिले में जल जीवन हरियाली के तहत नहर और नदियों के किनारे स्थलों का चयन कर पौधारोपण किया जाएगा.
जिले के शहरी क्षेत्र में जलजमाव को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. डीएम ने बुधवार को बैठक कर नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को जलजमाव निकासी के लिए युद्धस्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में बैठक कर अधिकारियों को जलजमाव की समस्या को लेकर तैयारी समय पर करने का निर्देश दिया.
नालों की होगी सफाई
सीतामढ़ी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को लखनदेई नदी से जलकुंभी हटाने का कार्य तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया गया है. जबकि जल निकासी में समस्या पहुंचाने वाली अतिक्रमित स्थलों को चिन्हित किया जाएगा. वहीं, सदर एसडीओ के नेतृत्व में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा. डीएम ने कहा कि सभी छोटी-बड़ी नालों की सफाई समय पर पूरा किया जाएगा. अपर अनुमंडल पदाधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण कर जलजमाव समस्या को कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ मिलकर इसका निष्पादन करेंगे.