सीतामढ़ी:करोना वायरस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर मेडिकल टीम जांच कर रही है. इस दौरान सभी आने-जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि चीन, नेपाल या अन्य देशों के रास्ते कोई भारत में ना घुसे.
कोरोना इफेक्ट: INDO-NEPAL बार्डर पर सख्त निगरानी, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग
सीतामढ़ी में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. इस क्रम में भारत-नेपाल बॉर्डर पर आने-जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
जिला प्रशासन अलर्ट
कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. एसएसबी की मेडिकल टीम सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने में लगी है. साथ ही भारत-नेपाल बॉर्डर के भिठा मोड़ पर जिला स्वास्थ्य समिति की टीम को नियुक्त किया गया है. ये टीम यहां आने जाने वाले हर बारीकी से जांच कर रहे हैं.
एक भी मरीज की पुष्टि नहीं
वहीं, करोना वायरस को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने को कहा है. बता दें कि अभी तक सीतामढ़ी में कोरोना वायरस के एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि एक या दो मरीजों के करोना वायरस होने की बात सामने आई है, लेकिन अभी तक इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है.