बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तमिलनाडु से सीतामढ़ी पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, सभी को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

गुरुवार को एक हजार मजदूर तमिलनाडु से सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा कई अधिकारियों के साथ स्टेशन पर मौजूद रहीं.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : May 7, 2020, 4:48 PM IST

Updated : May 7, 2020, 7:45 PM IST

सीतामढ़ी: गुरुवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन तमिलनाडु से सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जिसमें सवार एक हजार 75 श्रमिकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सेनेटाइज किए गए बसों से संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेजा गया. श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सीतामढ़ी, शिवहर और मोतिहारी के श्रमिक पहुंचे हैं.

मजदूरों में मास्क का वितरण
ट्रेन आगमन को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, एसपी अनिल कुमार और रेलवे के अधिकारियों के साथ स्टेशन पर मौजूद रहीं. ट्रेन से उतरे श्रमिकों को जिला प्रशासन की ओर से मास्क का वितरण किया गया. इसके अलावा उन्हें भोजन भी मुहैया कराई गई. साथ ही पानी भी दिया गया.

देखें रिपोर्ट

मेडिकल टीम कर रही कैंप
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि तमिलनाडु से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से एक हजार 75 श्रमिक आए हैं. जिन्हें उनसे संबंधित बसों में बिठाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. स्पेशल ट्रेन के आगमन को लेकर पूर्व से ही सभी प्रकार की तैयारियां की गई है. मेडिकल टीम लगातार स्टेशन पर कैंप कर रही है. साथ ही विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Last Updated : May 7, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details